:: प्रदेशभर के 70 हजार छात्र हुए थे शामिल; विजेताओं को 51 हजार रू. तक के नकद पुरस्कार :: इंदौर (ईएमएस)। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाई स्कूल स्तर (कक्षा 9वीं एवं 10वीं) के विद्यार्थियों के लिए आयोजित गणित एवं विज्ञान ओलंपियाड परीक्षा 2025-26 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। राज्य स्तर पर चयनित विजेताओं को 51 हजार रुपये तक की सम्मान राशि प्रदान की गई है। स्पर्धा विद्यार्थियों में विज्ञान और गणित के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस परीक्षा का पहला चरण 7 दिसंबर को विकासखंड स्तर पर हुआ था, जिसमें लगभग 70 हजार छात्र शामिल हुए थे। दूसरे चरण की संभाग स्तरीय परीक्षा 28 दिसंबर को आयोजित की गई, जिसमें ब्लॉक स्तर के प्रथम स्थान प्राप्त विजेता शामिल हुए। अंतिम चयन संभाग स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों का किया गया है। :: विज्ञान और गणित के सितारे :: विज्ञान विषय : अलीराजपुर के परेश गनावा और सतना के दर्श त्रिपाठी संयुक्त रूप से प्रथम रहे। द्वितीय पुरस्कार मुरैना के आर्यमन सिंह और तृतीय पुरस्कार मुरैना के ही विष्णु शर्मा को मिला। इंदौर के लोकेश श्रीवंश और मुरैना के प्रद्युम्न शर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। गणित विषय : मुरैना के विष्णु शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी मेधा सिद्ध की। द्वितीय स्थान पर भिंड के अनुराग हिनारिया और तृतीय पर मुरैना के आर्यमन सिंह रहे। सांत्वना पुरस्कार अलीराजपुर के परेश गनावा और अनूपपुर के अवनीश कुमार को मिला। :: पुरस्कारों की बौछार :: राज्य स्तर पर विजेताओं को उत्साहवर्धन हेतु नकद राशि दी गई है। प्रथम पुरस्कार के लिए 51,000 रू., द्वितीय के लिए 31,000 रू. और तृतीय पुरस्कार के लिए 21,000 रू. की राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार स्वरूप चयनित छात्रों को ₹11-11 हजार दिए गए हैं। :: ओलंपियाड विजेता सूची :: ----------------------------------------------------------------------------------------------------- श्रेणी विज्ञान विजेता गणित विजेता पुरस्कार राशि ----------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रथम परेश गनावा, दर्श त्रिपाठी विष्णु शर्मा 51,000 रू. द्वितीय आर्यमन सिंह अनुराग हिनारिया 31,000 रू. तृतीय विष्णु शर्मा आर्यमन सिंह 21,000 रू. सांत्वना लोकेश श्रीवंश, प्रद्युम्न शर्मा परेश गनावा, अवनीश कुमार 11,000 रू. ----------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रकाश/31 दिसम्बर 2025