:: सिलिकॉन सिटी और राऊ बायपास क्षेत्र में कार्यवाही; ढाबा संचालकों पर केस दर्ज :: इंदौर (ईएमएस)। नववर्ष के जश्न के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए आबकारी विभाग ने शहर के ढाबों और बारों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। कलेक्टर शिवम वर्मा और सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के निर्देशन में की गई इस कार्यवाही में दो अलग-अलग स्थानों से कुल 61 हजार रुपये से अधिक मूल्य की अवैध मदिरा जब्त की गई है। :: ढाबों पर अवैध रूप से परोसी जा रही थी शराब :: आबकारी विभाग की टीम ने सिलिकॉन सिटी स्थित दीपश्री ढाबा पर दबिश दी, जहाँ से अलग-अलग ब्रांड की 30 बोतल मदिरा बरामद की गई। इसकी अनुमानित कीमत 28 हजार 500 रुपये आंकी गई है। इसी प्रकार, राऊ बायपास स्थित महाराजा ढाबा पर की गई छापामार कार्यवाही में 17 बल्क लीटर माल्ट और 21.6 बल्क लीटर स्पिरिट जब्त की गई, जिसकी बाजार मूल्य लगभग 32 हजार 620 रुपये है। :: कठोर धाराओं में मामला दर्ज :: कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि अवैध रूप से शराब पिलाने और विक्रय करने के आरोप में ढाबा संचालकों एवं मौके पर शराब पी रहे व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि नववर्ष के दौरान अवैध मदिरा की बिक्री, शोर-शराबे और अनुशासनहीनता को रोकने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। प्रशासन की इस सक्रियता से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रकाश/31 दिसम्बर 2025