इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कड़े संज्ञान के बाद इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में हुई दुखद घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर बड़ी कार्यवाही की गई है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के पालन में कलेक्टर शिवम वर्मा ने जोन क्रमांक 4 के जोनल अधिकारी शालिग्राम सितोले और सहायक यंत्री योगेश जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, पीएचई के प्रभारी उपयंत्री शुभम श्रीवास्तव को सेवा से पृथक (बर्खास्त) कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। :: जांच समिति गठित :: मामले की निष्पक्ष जांच के लिए कलेक्टर ने आईएएस अधिकारी नवजीवन पंवार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति में अधीक्षक यंत्री प्रदीप निगम और मेडिकल कॉलेज के डॉ. शैलेश राय को शामिल किया गया है, जो विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। प्रकाश/31 दिसम्बर 2025