:: केवल MP Online पोर्टल ही बुकिंग के लिए अधिकृत :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व में सफारी का आनंद लेने की योजना बना रहे पर्यटकों के लिए वन विभाग ने महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में सफारी टिकटों की बुकिंग के लिए केवल MPOnline.gov.in ही एकमात्र अधिकृत पोर्टल है। इसके अलावा किसी भी निजी वेबसाइट, मोबाइल ऐप या अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म को सफारी बुकिंग का अधिकार नहीं दिया गया है। :: भ्रामक नामों से चल रही हैं वेबसाइट्स :: वन विभाग के संज्ञान में आया है कि इंटरनेट पर कुछ वेबसाइट्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म वन विभाग के आधिकारिक पोर्टल से मिलते-जुलते भ्रामक नामों का उपयोग कर पर्यटकों को गुमराह कर रहे हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि इन अनधिकृत साइटों से बुकिंग कराने पर पर्यटकों को आर्थिक नुकसान और धोखाधड़ी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी किसी भी अवैध साइट से की गई बुकिंग को वैध नहीं माना जाएगा। :: साइबर पुलिस करेगी कड़ी कार्यवाही :: विभाग ने पर्यटकों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति या प्लेटफॉर्म अनधिकृत तरीके से सफारी बुकिंग का दावा करता है, तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित कार्यालय को दें। ऐसी शिकायतों को त्वरित कानूनी कार्यवाही के लिए राज्य साइबर पुलिस सेल को भेजा जाएगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि पर्यटकों के हितों की सुरक्षा और पारदर्शी बुकिंग व्यवस्था सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रकाश/31 दिसम्बर 2025