क्षेत्रीय
31-Dec-2025
...


बिलासपुर (ईएमएस)। जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा यह मामला सिर्फ चोरी नहीं बल्कि भरोसे, माल और सिस्टम को चकमा देने की पूरी कहानी है। नवरंग राइस मिल तखतपुर से 25 टन चावल लोड कर ट्रक बिहार के लिए रवाना हुआ था, लेकिन तय डिस्टिलरी तक कभी पहुंचा ही नहीं। ट्रक चालक अमरनाथ चौधरी ने रास्ते में ही माल गायब कर दिया और खुद फरार हो गया। 8 नवंबर 2024 को सत्यम रोड लाइंस रायपुर के संचालक बृजेश कुमार सिंह ने तखतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ट्रक क्रमांक क्चक्र-01-त्ररू-7496 को गडहनी, आरा बिहार स्थित डिस्टिलरी तक चावल पहुंचाना था। जांच में सामने आया कि चालक ने 25 टन चावल गंतव्य तक न पहुंचाकर उसे रास्ते में ही बेच दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। कार्रवाई के दौरान घटना में इस्तेमाल किया गया ट्रक चकसिकंदर, बिहार के एक पेट्रोल पंप से बरामद कर लिया गया, लेकिन आरोपी चालक तब तक पुलिस की पकड़ से बाहर जा चुका था। इसके बाद तखतपुर पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया। तकनीकी साक्ष्य, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम दोबारा बिहार रवाना हुई। हाजीपुर क्षेत्र में लगातार पतासाजी के बाद आखिरकार फरार आरोपी अमरनाथ चौधरी को दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने जो खुलासा किया, वह चौंकाने वाला था। आरोपी ने स्वीकार किया कि 25 टन चावल बिहार की एक दुकान में करीब 6 लाख रुपये में बेच दिया। इस रकम में से 5 लाख 99 हजार रुपये उसने अपनी बेटी की शादी में खर्च कर दिए और सिर्फ 1000 रुपये ही बचे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। तखतपुर पुलिस का कहना है कि इस तरह के व्यावसायिक धोखाधड़ी और माल गबन के मामलों में किसी भी कीमत पर ढील नहीं दी जाएगी। अंतरराज्यीय स्तर पर भागने वाले आरोपियों को भी तकनीक और टीमवर्क के दम पर पकडकऱ जेल भेजा जाएगा। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 31 दिसंबर 2025

खबरें और भी हैं

( ग्वालियर ) अत्याधुनिक पिंक लाउंज का शुभारंभ आज ग्वालियर दिनांक 31 दिसम्बर 2025- नगर निगम ग्वालियर द्वारा आनंद नगर वार्ड 5 में महिलाओं के उपयोग हेतु अत्याधुनिक पिंक लाउंज (विशेष सुविधा केन्द्र) बनाया गया है।जिसका शुभारंभ 01 जनवरी 2026 को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। अपर आयुक्त श्री टी. प्रतीक राव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा कामकाजी महिलाओं की विशेष सुविधा को ध्यान में रखते हुए 25 लाख रुपये की लागत से आनंद नगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर पटरी की सब्जी मंडी के पास अत्याधुनिक पिंक लाउंज (विशेष सुविधा केन्द्र) बनाया गया है। इस केंद्र पर महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टिगत महिला केयर टेकर तैनात रहेगी। अत्याधुनिक पिंक लाउंज (विशेष सुविधा केन्द्र) का शुभारंभ महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति श्री मनोज तोमर, नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, मेयर इन काउंसिल के सदस्य श्री अवधेश कौरव, उपनेता सत्तापक्ष श्री मंगल यादव एवं स्थानीय पार्षद श्री पीपी शर्मा द्वारा किया जाएगा। सूचना क्र./1781