ग्वालियर ( ईएमएस ) | नगर निगम ग्वालियर द्वारा आनंद नगर वार्ड 5 में महिलाओं के उपयोग हेतु अत्याधुनिक पिंक लाउंज (विशेष सुविधा केन्द्र) बनाया गया है।जिसका शुभारंभ 01 जनवरी 2026 को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। अपर आयुक्त टी. प्रतीक राव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा कामकाजी महिलाओं की विशेष सुविधा को ध्यान में रखते हुए 25 लाख रुपये की लागत से आनंद नगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर पटरी की सब्जी मंडी के पास अत्याधुनिक पिंक लाउंज (विशेष सुविधा केन्द्र) बनाया गया है। इस केंद्र पर महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टिगत महिला केयर टेकर तैनात रहेगी। अत्याधुनिक पिंक लाउंज (विशेष सुविधा केन्द्र) का शुभारंभ महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति मनोज तोमर, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, मेयर इन काउंसिल के सदस्य अवधेश कौरव, उपनेता सत्तापक्ष मंगल यादव एवं स्थानीय पार्षद पीपी शर्मा द्वारा किया जाएगा।