ग्वालियर ( ईएमएस ) । अपर आयुक्त टी. प्रतीक राव ने बुधवार को शहर के विभिन्न वार्डो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनेक स्थानों गंदगी एवं कचरे के ढेर पाये जाने पर, संबंधित डब्ल्यूएचओ को नोटिस जारी किए गए। निरीक्षण वार्ड क्रमांक 05, 06, 07, 09, 11 एवं 12 में किया गया, जिसमें मुख्य मार्गों पर गंदगी, कर्मचारियों की अनुपस्थिति, अवैध होर्डिंग और सडक़ किनारे खड़े जर्जर वाहनों की स्थिति पाई गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ मार्गों पर जगह-जगह गंदगी फैली हुई थी। इस पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित बैठकों में भी नियमित रूप से उपस्थित रहने तथा सुबह 9 बजे से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। यह भी स्पष्ट किया गया कि पूर्व में कराए गए सफाई कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई। निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 07 का हाजिरी रजिस्टर जांचा गया। रजिस्टर के अनुसार निर्माण/विद्युत/यांत्रिकी तीनों श्रेणी के कर्मचारियों की हाजिरी दर्ज नहीं पाई गई। जिसमें मुकेश / रामस्वरूप - 10 दिवस, श्रीमती भगवती / विष्णु - 10 दिवस, राजकुमार / भुनलाल - 10 दिवस, विजय / पूरन - 10 दिवस, जोगी / राम - 10 दिवस, रमेश / रामदास - 10 दिवस, रामू / फत्तूराम - 10 दिवस, उमेश / हरदयाल - 10 दिवस, श्रीमती ममता / मुकेश - 10 दिवस श्रीमती मीना / रामअवतार - 10 दिवस, श्रीमती उषा / रामनारायण - 10 दिवस श्रीमती गीता / लल्लू - 10 दिवस, शशिल / लक्ष्मण - 10 दिवस, शिव / गिरी - 10 दिवस, अजय / रणवीर - 10 दिवस, श्रीमती कविता / राजाराम - 05 दिवस, हेमंत / रामबाबू - 10 दिवस, श्रीमती कमिता / मुनीलाल - 10 दिवस, श्रीमती माधवी / हरि - 10 दिवस, भानु / विनोद - 10 दिवस, श्रीमती गंगोत्री / रामजी - 10 दिवस, श्रीमती रेखा / अरुण - 10 दिवस, श्रीमती नीला / श्रीराम - 10 दिवस, शक्ति / राजेश - 10 दिवस, गौरव / किशन - 10 दिवस, संजय / बालराम - 10 दिवस इन सभी कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि हजीरा चौराहा क्षेत्र में कई भवनों एवं पोलों पर अवैध होर्डिंग लगे हुए हैं। इन होर्डिंग्स को तत्काल हटाने तथा भविष्य में बिना अनुमति लगाए गए विज्ञापनों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। थाना थाटीपुर एवं थाना ग्वालियर की सीमाओं में सडक़ किनारे कई खराब व जर्जर वाहन खड़े पाए गए, जिससे यातायात बाधित हो रहा था और नागरिकों को परेशानी हो रही थी। इस पर संबंधित वाहन मालिकों को नोटिस जारी करने तथा वाहनों को हटाने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में पूर्व में भी दिनांक 05/12/2025 को अवगत कराया जा चुका है। अपर आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर की सफाई, यातायात और स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारु बनी रहे। वहीं नियमित कर्मचारी राजेश भारती, मनीष श्रीवास, भगवानदास छात्रे, डब्ल्यूएचओं राजा धौरे, उमेश धौरे, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी शरद कुमार, डब्ल्यूएसओं आकाश करोरिया को भी नोटिस जारी किया गया गया है।