क्षेत्रीय
31-Dec-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिदिन पुलिस अधिकारियों और मेला प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मेले का भ्रमण करें। झूला सेक्टर सहित अन्य सभी सेक्टरों में व्यवस्थायें चाक-चौबंद रहें। इसके लिये जो भी आवश्यक कदम हैं, वह उठाए जाएं। मेले में अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत फायर की मॉकड्रिल भी कराई जाए। प्रभारी कलेक्टर कुमार सत्यम ने बुधवार को शाम मेला प्राधिकरण कार्यालय में राजस्व, पुलिस, नगर निगम एवं अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मेले की व्यवस्थाओं के लिये आयोजित बैठक में अपर आयुक्त नगर निगम श्री प्रतीक राव, एडीएम श्री सी बी प्रसाद सहित सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और विभागीय अधिकारी सहित मेला प्राधिकरण के सचिव और अधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी कलेक्टर श्री कुमार सत्यम ने कहा है कि मेले में फूड सेक्टर में खाद्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सेम्पलिंग का कार्य कराया जाए। इसके साथ ही मेले में व्यवसायिक सिलेण्डर का ही उपयोग हो, घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि प्रतिदिन राजस्व और पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करें। मेले में आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। मेले की व्यवस्थाओं के समन्वय के लिये सभी विभागों को शामिल करते हुए एक वॉट्सएप ग्रुप भी मेला प्राधिकरण बनाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि मेले में स्थापित सभी पार्किंगों में रेट लिस्ट प्रदर्शित की जाए। रेट से अधिक पैसा लिए जाने की शिकायत नहीं आना चाहिए। बैठक में मेले की साफ-सफाई, पेयजल प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा हुई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

खबरें और भी हैं

( ग्वालियर ) अत्याधुनिक पिंक लाउंज का शुभारंभ आज ग्वालियर दिनांक 31 दिसम्बर 2025- नगर निगम ग्वालियर द्वारा आनंद नगर वार्ड 5 में महिलाओं के उपयोग हेतु अत्याधुनिक पिंक लाउंज (विशेष सुविधा केन्द्र) बनाया गया है।जिसका शुभारंभ 01 जनवरी 2026 को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। अपर आयुक्त श्री टी. प्रतीक राव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा कामकाजी महिलाओं की विशेष सुविधा को ध्यान में रखते हुए 25 लाख रुपये की लागत से आनंद नगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर पटरी की सब्जी मंडी के पास अत्याधुनिक पिंक लाउंज (विशेष सुविधा केन्द्र) बनाया गया है। इस केंद्र पर महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टिगत महिला केयर टेकर तैनात रहेगी। अत्याधुनिक पिंक लाउंज (विशेष सुविधा केन्द्र) का शुभारंभ महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति श्री मनोज तोमर, नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, मेयर इन काउंसिल के सदस्य श्री अवधेश कौरव, उपनेता सत्तापक्ष श्री मंगल यादव एवं स्थानीय पार्षद श्री पीपी शर्मा द्वारा किया जाएगा। सूचना क्र./1781