क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) । नववर्ष की पूर्व संध्या पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ग्वालियर पुलिस द्वारा जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भापुसे)* के निर्देशन में शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों, होटल-ढाबों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की जांच की जा रही है तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई कि वह नियमों का पालन करें और नववर्ष का स्वागत शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से करें।