बिलासपुर (ईएमएस)। बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। वार्ड क्रमांक 7 सांधी पारा में बुधवार दोपहर एक खड़े ट्रेलर में अचानक लगी आग ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली। ट्रेलर के इंजन केबिन में सो रहे 3 वर्षीय अनमोल यादव की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा पसर गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेलर वाहन क्रमांक ष्टत्र10 क्चछ्व 9291 को चालक संजय यादव ने मोहल्ले में एक विद्युत खंभे के नीचे खड़ा किया था। संजय यादव पेशे से ड्राइवर हैं और मृतक अनमोल उनका ही पुत्र था। खेलते-खेलते अनमोल ट्रेलर में चढ़ गया और इंजन सीट के पास सो गया। इसी दौरान अचानक इंजन से धुआं उठने लगा और कुछ ही क्षणों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन आग इतनी तेज थी कि मासूम को बाहर निकालने का मौका ही नहीं मिल सका। जब तक पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तब तक अनमोल की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेलर इंजन का संपर्क पास लगे विद्युत खंभे या तारों से होने के कारण करंट फैला और आग लग गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे मोहल्ले को गहरे सदमे में डाल दिया है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं मासूम अनमोल की असमय मौत ने हर आंख नम कर दी है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 31 दिसंबर 2025