राज्य
31-Dec-2025


:: साल के आखिरी दिन बना कीर्तिमान; पश्चिम क्षेत्र रहा बिजली खपत में सबसे आगे :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश ने ऊर्जा क्षेत्र में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए वर्ष 2025 के अंतिम दिन बिजली आपूर्ति का नया कीर्तिमान रचा है। 31 दिसंबर की सुबह 10:44 बजे प्रदेश की बिजली प्रणाली ने 19,849 मेगावाट की उच्चतम मांग (Peak Demand) को बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक पूरा किया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस उपलब्धि पर विद्युत कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सशक्त इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर ग्रिड प्रबंधन का परिणाम है। पीक डिमांड के दौरान प्रदेश के सभी पावर हाउस और सब-स्टेशन पूरी क्षमता से संचालित रहे। :: क्षेत्रवार मांग की स्थिति :: एम.पी. ट्रांसको के अनुसार, सर्वाधिक मांग इंदौर-उज्जैन संभाग (पश्चिम क्षेत्र) में 7,911 मेगावाट दर्ज हुई। इसके बाद भोपाल-ग्वालियर (मध्य क्षेत्र) में 6,171 मेगावाट और जबलपुर-सागर-रीवा (पूर्व क्षेत्र) में 5,351 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गई। रेलवे और एसईजेड को भी 416 मेगावाट बिजली उपलब्ध कराई गई। :: कैसे हुई आपूर्ति :: कुल मांग की पूर्ति के लिए ताप विद्युत से 3,638 मेगावाट, जल विद्युत से 1,568 मेगावाट और नवकरणीय ऊर्जा से 1,456 मेगावाट बिजली ली गई। शेष 13,187 मेगावाट की व्यवस्था एनटीपीसी और बैंकिंग स्रोतों से की गई। कड़ाके की ठंड और कृषि क्षेत्र की उच्च मांग के बीच यह निर्बाध आपूर्ति मप्र की बड़ी तकनीकी उपलब्धि है। प्रकाश/31 दिसम्बर 2025