राज्य
31-Dec-2025


:: भावांतर योजना के तहत किसानों को मिलेगी राहत :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश सरकार ने भावांतर भुगतान योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन के लिए बुधवार, 31 दिसंबर का मॉडल रेट 4,345 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है। यह दर उन किसानों के लिए लागू होगी जिन्होंने अपनी उपज मंडियों में विक्रय की है। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश के सोयाबीन किसानों को 5,328 रुपए प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित कराया जाएगा। मंडी के मॉडल रेट और एमएसपी के बीच के अंतर की राशि भावांतर के रूप में सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की जाएगी। :: कीमतों में सुधार का रुझान :: आंकड़ों के अनुसार, सोयाबीन के मॉडल रेट में लगातार सुधार देखा जा रहा है। 7 नवंबर को शुरुआती मॉडल रेट 4,020 रुपए था, जो दिसंबर के अंत तक बढ़कर 4,345 रुपए तक पहुँच गया है। पिछले एक सप्ताह में दरों में विशेष बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है; जहाँ 24 दिसंबर को यह 4,213 रुपए था, वहीं 30 दिसंबर को 4,296 रुपए दर्ज हुआ। सरकार की इस योजना का उद्देश्य बाजार में कीमतों की गिरावट के दौरान भी किसानों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना और उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करना है। प्रकाश/31 दिसम्बर 2025