राज्य
31-Dec-2025
...


:: इंदौर के आधा दर्जन अस्पतालों का मैराथन दौरा; कलेक्टर को निर्देश- नि:शुल्क इलाज में कोताही हुई तो होगी कार्रवाई :: इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार शाम भागीरथपुरा जल त्रासदी के प्रभावितों के बीच पहुँचकर अपनी संवेदनशील कार्यशैली का परिचय दिया। मुख्यमंत्री ने शहर के विभिन्न निजी और शासकीय अस्पतालों का सघन दौरा कर पीड़ितों का हाल जाना और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि संकट की इस घड़ी में राज्य शासन प्रत्येक पीड़ित के साथ खड़ा है और उपचार का संपूर्ण व्यय सरकार वहन करेगी। :: भावुक संवाद : सब ठीक होगा, घबराएं नहीं :: डॉ. यादव शाम को परदेशीपुरा स्थित वर्मा अस्पताल, नंदानगर के बीमा अस्पताल, एमआईजी स्थित डीएनएस, रेसकोर्स रोड स्थित शैल्बी और एम.वाय. अस्पताल पहुँचे। यहाँ उन्होंने आईसीयू और जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों से सीधे संवाद किया। मुख्यमंत्री ने न केवल बीमारी के लक्षणों और अस्पताल की व्यवस्थाओं पर चर्चा की, बल्कि मरीजों के कामकाज और उनके बच्चों की पढ़ाई के बारे में भी भावनात्मक रूप से जानकारी ली। उन्होंने कहा, आप केवल स्वस्थ होने पर ध्यान दें, शेष सारी व्यवस्थाएं शासन सुनिश्चित कर रहा है। :: कलेक्टर को निर्देश : नि:शुल्क चिकित्सा और पोषक आहार :: मुख्यमंत्री ने कलेक्टर शिवम वर्मा को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रभावितों का नि:शुल्क उपचार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि दवाओं, इंजेक्शनों और जाँचों के नाम पर मरीजों से कोई शुल्क न लिया जाए। साथ ही, उन्होंने अस्पतालों को निर्देश दिए कि मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाला पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाए ताकि वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें। त्वरित निर्णय और प्रभावी क्रियान्वयन ही सुशासन की कसौटी है। प्रत्येक प्रभावित को बेहतर सुविधा मिले, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। — डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री :: अधिकारियों को हिदायत : मॉनिटरिंग में न हो चूक :: मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों और प्रशासनिक अमले को निर्देशित किया कि वे मरीजों की चौबीसों घंटे निगरानी करें। उन्होंने साफ किया कि इलाज में किसी भी प्रकार की कमी या संसाधनों का अभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की निरंतर समीक्षा करने के भी आदेश दिए। :: साथ में रहा भारी अमला :: भ्रमण के दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, गोलू शुक्ला, अपर मुख्य सचिव संजय दुबे, नीरज मण्डलोई, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाडे़, पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर शिवम वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रकाश/31 दिसम्बर 2025