महर्षि बालीनाथ के आदर्श और स्वावलंबन की राह आज भी प्रेरणापुंज : मुख्यमंत्री इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैरवा दिवस के पावन अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों, विशेषकर बैरवा समाज को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समाज सुधारक और महान संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ जी महाराज की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके महान कृतित्व का स्मरण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संदेश में कहा कि महर्षि बालीनाथ जी महाराज एक ऐसे महान युगद्रष्टा थे, जिन्होंने समाज को अंधकार से निकालकर शिक्षा और कृषि के माध्यम से स्वावलंबन का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि का जीवन केवल साधना तक सीमित नहीं था, बल्कि वे सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन और समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के उत्थान के लिए निरंतर समर्पित रहे। :: समानता के पुरोधा थे महर्षि बालीनाथ :: डॉ. यादव ने रेखांकित किया कि महर्षि बालीनाथ ने सदैव समानता और सामाजिक समरसता पर बल दिया। उनके विचार आज के आधुनिक युग में भी अत्यंत प्रासंगिक हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, संत शिरोमणि का साधनामय और शुचितापूर्ण जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणापुंज है। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही एक सशक्त और समरस समाज का निर्माण संभव है। प्रकाश/31 दिसम्बर 2025