राज्य
31-Dec-2025
...


नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सांची दूध का सेवन कराकर स्वाद, सेहत, सांची के प्रति किया प्रेरित भोपाल(ईएमएस)। एमपी स्टेट कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल से संबद्ध भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के विपणन दल के द्वारा ‘‘भोपाल’’ में नव वर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर शाम 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक राहगीरों को ‘‘कढ़ाई दूध’’ का सेवन कराकर स्वाद, सेहत, सांची का संदेश देकर अच्छे स्वास्थ के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर एमपीसीडीएफ भोपाल के प्रबंध संचालक डॉ. संजय गोवाणी, भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रीतेश जोश सहित सांची परिवार भी उपस्थित रहा। नव वर्ष का करें दूध से स्वागत। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रीतेश जोशी ने बताया कि एमपीसीडीएफ द्वार पर स्थित सांची कैफे पर राहगीरों को नव वर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर गरमा गरम कढाई दूध का सेवन कराया गया। कढाई दूध का सेवन करने वालों को नव वर्ष से करें दूध का सेवन के संदेश के साथ स्वास्थ के प्रति प्रेरित किया गया। हरि प्रसाद पाल / 31 दिसम्बर, 2025