19-Jan-2026
...


इन्दौर (ईएमएस) शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ ड्यूटी पर तैनात एक यातायात पुलिसकर्मी पर नशेड़ियों द्वारा हमला किया गया है। यह घटना तब हुई जब पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने का प्रयास कर रहा था। मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार रात आरक्षक अनुराग पुत्र महेश शर्मा निवासी स्कीम नंबर 136 अंडरपास ब्रिज के पास यातायात व्यवस्था संभालने के लिए ड्यूटी पर थे। इस दौरान ब्रिज के पास जाम की स्थिति बनने पर अनुराग पैदल चलकर वाहनों को हटवा रहे थे। तभी उन्होंने सड़क किनारे खड़े एक आइशर वाहन में बैठे कुछ व्यक्तियों को देखा जो शराब पी रहे थे जिस प्रकार उन्होंने उन्हें सार्वजनिक स्थान पर अव्यवस्था पैदा करने से रोका, तो वे भड़क गए और अनुराग शर्मा पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके सिर पर चोट आई है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल अनुराग शर्मा को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। कनाड़िया थाना पुलिस मामले में शिकायत दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद और वाहन नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास करते उनकी तलाश में जुटी हुई है। आनंद पुरोहित/ 19 जनवरी 2026