- सांसद तारिक अनवर ने कामाख्या-रोहतक-कामाख्या अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया कटिहार, (ईएमएस)। रविवार रात गाड़ी सं. 15671/15672 कामाख्या-रोहतक-कामाख्या अमृत भारत एक्सप्रेस (उदघाटन विशेष) को कटिहार जंक्शन रेलवे स्टेशन से रविवार रात्रि साढ़े दस बजे सांसद तारिक अनवर, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, कटिहार सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कटिहार के डीआरएम एवं रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज तम्बाकुवाला आदि मान्यवर उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद तारिक अनवर ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए रेल और सड़क मार्ग बहुत जरूरी है। मैं हमेशा कहता आया हूं कि रेलवे हमारी जीवन रेखा है। जब से देश आज़ाद हुआ है रेल के क्षेत्र में काफ़ी विस्तार हुआ है और आगे भी इसके विस्तार में काफ़ी गुंजाइश है। देश में आज भी जो माल ढुलाई होता है 70 प्रतिशत रेल द्वारा होता है। रेल का सार्वजनिक क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है खासकर रोज़गार मुहैया कराने में। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर रेल रोजगार मुहैया करता है। हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है रेल। कटिहार से नई ट्रेनों की शुरुआत होने से क्षेत्र के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगी। सांसद श्री अनवर ने पुनः अपने संबोधन में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी के योगदान की सराहना की। सांसद श्री अनवर ने भारत सरकार के साथ साथ रेलवे को धन्यवाद देते हुए उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास जताई कि कटिहार में रेलवे का विकास जारी रहेगा। उन्होंने कहा, इस ट्रेन के शुभारंभ से कटिहार के निम्न वर्ग, व्यापारियों, मजदूरों एवं सामान्य वर्ग के यात्रियों को कटिहार से देश के महत्वपूर्ण राज्य हरियाणा के रोहतक तक के सफर में आसानी होगी। इस ट्रेन से यात्रियों को कम पैसे में आरामदायक सफर का अनुभव होगा। संतोष झा- १९ जनवरी/२०२६/ईएमएस