राज्य
19-Jan-2026
...


जबलपुर (ईएमएस)। नगर की साहित्यिक संस्था अनेकांत की 18 जनवरी को जानकीरमण महाविद्यालय में काव्य गोष्ठी संपन्न हुई नव वर्ष मकर संक्रांति एवं गणतंत्र दिवस विषय पर आयोजित गोष्ठी कीअध्यक्षता सुरेश मिश्रा विचित्र ने की, मुख्य अतिथि डॉ अभिजात कृष्ण त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि गंगा चरण मिश्रा, एवं राज सागरी ,मुख्य वक्ता राजेश पाठक प्रवीण, मंगल भाव अभिमन्यु जैन, एम एल शर्मा नयन, विशिष्ट उद्बोधन राजेंद्र मिश्रा ,संस्था प्रतिवेदन डॉ संध्या जैन श्रुति ने प्रस्तुत किया। रचना श्रीवास्तव की सरस्वती वंदना से प्रारंभ गोष्ठी में मनोज जैन मित्र, सुनील तोमर, अभय नायक, सौरभ राठौर, मदन श्रीवास्तव, महेश स्थापक , दिलीप कुमार शाह , राजसागरी, मनीष श्रीवास्तव, प्रकाश सिंह ठाकुर, प्रभा खरे अखिल, जी पी चौधरी , श्रीमती अनुकंपा नायक, आदि ने रचनाएं प्रस्तुत की कार्यक्रम के प्रथम चरण का संचालन आशुतोष तिवारी एवं द्वितीय चरण का संचालन रचना श्रीवास्तव ने किया डॉक्टर संध्या जैन श्रुति ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक कृष्णकांत अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। सुनील साहू / मोनिका / 19 जनवरी 2026/ 01.17