राज्य
19-Jan-2026


पलवाल,(ईएमएस)। होडल के पेंगलतू गांव में नाबालिग बेटे के इलाज के लिए जमीन बेचकर जुटाए पैसों को साइबर ठगों ने साफ कर दिया। पीड़ित पिता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। शिकायत में बताया है कि उनका नाबालिग बेटा तुषार कश्यप गंभीर बीमारी से जूझ रहा है और दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती है। बेटे के आपरेशन के लिए राजेश ने अपनी जमीन बेची और 19 दिसंबर को एसबीआई के अपने खाते में सात लाख 28 हजार रुपए जमा करवाए थे। बेटे का आपरेशन बीती 21 दिसंबर को होना था, लेकिन उससे पहले ही साइबर ठगों ने खाते में सेंध लगा दी। ठगों ने तीन बार में कुल सात लाख रुपए उड़ा दिए। जांच में पता चला कि यह पैसा यूपी और मुंबई के बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया और बाद में झारखंड के हजारीबाग में एटीएम के जरिए निकाला गया। शिकायतकर्ता के मुताबिक उनकी शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने 23 दिसंबर को मुकदमा दर्ज किया, लेकिन अभी तक आरोपितों का सुराग नहीं लग पाया है। उनका बेटा तुषार 41 दिनों से वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत नाजुक है। इलाज के लिए जमा की गई पूंजी ठगी में चली जाने से अब परिवार के सामने बेटे की जान बचाने का संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है ताकि पैसे वापस मिल सकें और उनके बेटे का इलाज हो सके। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़ित के पैसे वापस लौटाए जाएंगे। सिराज/ईएमएस 19जनवरी26