राज्य
इन्दौर (ईएमएस) पुलिस लाइन, छत्रीबाग के पास स्थित साईं मंदिर पर आज 20 जनवरी को शाम 6 बजे से खाटूश्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। भजन संध्या में राजस्थान के भजन गायक प्रेम शंकर जाट श्याम भक्तों को भजन सुनाएंगे। आयोजक हितेश हरगांवकर ने बताया कि कार्यक्रम में युवराजसिंह ठाकुर, मुकुल असनारे एवं शहर की भजन गायिका जिया परमार भी प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम में शैलेष वर्मा, ऋषभ राठौर एवं आयुष यादव का विशेष सहयोग रहेगा। आनंद पुरोहित/ 19 जनवरी 2026