राज्य
19-Jan-2026


इन्दौर (ईएमएस) इंसानियत को शर्मसार करने वाले एक मामले में पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले विक्षिप्त मानसिकता वाले पड़ोसी पर केस दर्ज किया है। आरोपी दो बच्चों का पिता होकर निजी कंपनी में काम करता है। मामला दर्ज होने के बाद ही वह फरार हो गया है। मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के आस्था पैलेस में रहने वाले गणेश पुत्र धन्नालाल कहार ने पड़ोस में रहने वाली युवती से रेप करने की कोशिश की थी। घटना के समय पीड़िता के माता-पिता निजी काम से खंडवा गए हुए थे, जबकि उसका भाई भी काम के सिलसिले में घर से बाहर गया था। इसी दौरान युवती घर पर अकेली थी। तभी पड़ोसी गणेश घर में घुस गया और युवती को कमरे में ले जाकर जबरन उसके कपड़े उतारने लगा। इस बीच युवती का भाई अचानक घर पहुंच गया, जिसे देखते ही गणेश मौके से भाग गया। युवती के भाई ने मोबाइल पर घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी इसके बाद माता-पिता इंदौर पहुंचे और बेटी को लेकर द्वारकापुरी थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। आनंद पुरोहित/ 19 जनवरी 2026