नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में चेकिंग के दौरान शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया। तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी, जिससे कॉन्स्टेबल मुकेश घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, रंजीत और चांद मोहम्मद को 36 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। टक्कर से घायल हुए तस्करों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में चेकिंग के दौरान शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। आई-10 कार सवार तस्करों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। इस दौरान कॉन्स्टेबल मुकेश घायल हो गए। इसके बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को घेरकर दबोच लिया। उनके पास से 36 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रंजीत और चांद मोहम्मद के रूप में हुई है। टक्कर लगने से दोनों को चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों की हालत स्थिर है। कार की तलाशी लेने पर उसमें से अवैध शराब बरामद की गई। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/19/ जनवरी /2026