राजगढ़ (ईएमएस ) जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ पिकअप वाहन में दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना बीती रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार घटना के समय 14 साल की नाबालिग अपने घर पर पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान गांव के ही सूरज मालवीय ने उसे मोबाइल फोन कर बाहर घूमने चलने की बात कही। फोन आने पर किशोरी घर के बाहर निकली, जहां आरोपी पिकअप वाहन लेकर पहले से खड़ा था। भरोसा होने पर किशोरी उसके वाहन में बैठ गई। आरोप है कि सूरज मालवीय नाबालिग को गांव के पास एक सुनसान स्थान पर ले गया, जहां पिकअप वाहन में ही उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया। इसी बीच नाबालिग के पिता उसे तलाशते हुए घर से बाहर निकल आए और घटनास्थल के पास पहुंच गए। पिता को आते देख आरोपी घबरा गया और नाबालिग को जबरन वाहन में बैठाकर वहां से भाग निकला। इसके बाद आरोपी नाबालिग को गांव के पास लेकर छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। घटना से परिजन स्तब्ध रह गए और तुरंत माचलपुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला कायम किया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं और संभावित ठिकानों पर आरोपी की तलाश की जा रही है। -निखिल कुमार (राजगढ़ )19/1/2026