क्षेत्रीय
19-Jan-2026
...


- 200 लोगों ने लिया भाग कोरबा (ईएमएस) सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 19 जनवरी को बालकों प्लांट परिसर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से कर्मचारियों, श्रमिकों और आम नागरिकों को सुरक्षित वाहन संचालन, यातायात नियमों के पालन और सड़क पर जिम्मेदार व्यवहार के प्रति जागरूक किया गया। आयोजकों ने बताया कि जिले में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान, प्रशिक्षण कार्यक्रम और जनसंपर्क गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। बालकों प्लांट में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न वर्गों से लगभग 200 लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों और यातायात कर्मियों ने हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, शराब पीकर वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा पैदल यात्रियों की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और उनसे बचाव के उपायों पर भी प्रकाश डाला गया। अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक को यातायात नियमों का पालन कर इसमें सहभागी बनना होगा। उन्होंने अपील की कि लोग स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की शपथ दिलाई गई। 19 जनवरी / मित्तल