- शरीर पर चोटों के निशान, पुलिस को पीएम रिर्पोट का इंतेजार भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की ईंटखेड़ी थाना पुलिस ने इलाके में स्थित कवाबची रेस्टोरेंट के पास एक वृद्ध महिला का शव बरामद किया है। बताया गया है कि रविवार को महिला करोंद में रहने वाली बेटी से मिलने के लिये उसके घर गई थीं। रात के समय वहां से घर लौटने का कहकर निकल गई थी। इसके बाद वह सदिंग्ध हालतो में लापता हो गईं। परिवार वाले उनकी खोजबीन कर रहे थे, इसी दोरान सोमवार सुबह उनका शव बरामद हुआ। मिली जानकारी के अनुसार अरवलिया थाना ईंटखेड़ी क्षेत्र में रहने वाली 61 वर्षीय परवीन (61) पति सईद खान आंगनबाड़ी में नौकरी करती थीं, और पिछले साल रिटायर्ड हुई हैं। उनके परिवार में 6 बेटे और दो बेटियां हैं। उनकी एक विवाहिता बेटी करोंद इलाके में रहती है, रविवार को शाम के समय वह वह उससे मिलने का कहकर अरवलिया वाले घर से निकली थीं। बाद में वह करोंद में अपनी बेटी के घर पहुंची और वहॉ से रात को खाना खाने के बाद करीब साढ़े नौ बजे बेटी-दामाद से वापस अपने घर जाने का कहकर रवाना हो गईं थी। इसके बाद देर रात तक जब वह वापस अरवलिया वाले घर नहीं पहुचीं तब परिजनों ने उनके मोबाइल पर कई बार फोन लगाये, लेकिन उन्होनें न तो कॉल रिसीव किया और न ही वापस फोन लगाया। इससे परिवार वाले काफी चितिंत हो गए और रात को ही उनकी खोजबीन शुरू की। आासपास के इलाके सहित परिचितों और रिश्तेदारो के यहॉ तलाशने पर भी उनकी कोई जानकारी न मिलने पर थाने में सूचना दी गई। इसी बीच सोमवार अलसुबह पुलिस को एक महिला का शव कवाबची रेस्टोरेंट के पास पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की पहचान लापता वृद्धा परवीन के रुप में करते हुए इसकी जानकारी परिवार वालो को देते हुए शव को पीएम के लिये भेज दिया। खबर लगते ही परिवार वाले भी मर्चूरी पहुचं गये। पुलिस को महिला के शरीर पर चोटों के निशान नजर आये हैं। जॉच टीम का कहना है की मर्ग कायम कर परिजनों की मौजूदगी में शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपतें हुए आगे की जॉच की जा रही है, वहीं मौत के कारणो का खुलासा पीएम रिर्पोट आने पर होगा जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की दिशा तय की जायेगी। जुनेद / 19 जनवरी