क्षेत्रीय
19-Jan-2026
...


- एक ट्रैलर ने तोड़ी दोहरी सुरक्षा रेलिंग कोरबा (ईएमएस) कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर ग्राम पंचायत पहंदा के पास रात्री पहर एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार चांपा से कोरबा की ओर आ रही एक ट्रैलर अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में घुस गई। ट्रैलर ने पहले सड़क के बीच लगी लोहे की रेलिंग और फिर किनारे बनी कंक्रीट सुरक्षा रेलिंग को तोड़ते हुए दोहरी सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटनास्थल से रिहायशी क्षेत्र की दूरी महज 100 मीटर बताई जा रही है। उक्त ट्रैलर वाहन सड़क पर ही रुक गया, अन्यथा बड़ा हादसा घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। सुबह ग्रामीणों ने ट्रैलर को क्षतिग्रस्त हालत में खड़ा पाया, जबकि वाहन चालक मौके से फरार था। हालांकि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस हादसे ने सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 19 जनवरी / मित्तल