क्षेत्रीय
19-Jan-2026
...


जबलपुर (ईएमएस)। माढ़ोताल थाना अतंर्गत गली नंबर 5 राजीवगांधी नगर में शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिलने की बात पर तीन बदमाशों ने एक युवक पर चाकू व पत्थर से हमला कर घायल कर दिया| माढ़ोताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गली नंबर 5 राजीवगांधी नगर निवासी 19 वर्षीय आटो चालक अन्नू चौधरी से गत रात लगभग 9.30 बजे अपने दोस्त विजय चौधरी के घर जा रहा था तभी रास्ते में पुरूषोत्तम चौधरी, सोनू चौधरी, बालचंद चौधरी ने शराब पीने के लिये रुपए की मांग की, मना करने पर गालीगलौज करते हुये पुरूषोत्तम ने चाकू से हमलाकर कर दिया और बालचंद चौधरी, सोनू चौधरी ने मारपीट कर चोटें पहुंचा दी| उसके दोस्त विजय चौधरी ने बीच बचाव किया तो सोनू ने विजय के सिर पर पत्थर से हमला कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296 बी, 115(2), 118(1), 119(1), 351(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।