रामगंजमंडी में कथावायक धीरेंद्र शास्त्री ने चले रहे विवाद पर दी दोनों पक्षों को सलाह कोटा,(ईएमएस)। शिक्षा नगरी कोटा इन दिनों भक्ति नगरी में तब्दील हो चुकी है। रामगंजमंडी में कथावायक आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीराम कथा के पहले ही दिन आस्था का सैलाब उमड़ा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की ओर से आयोजित इस गौ माता महोत्सव के पहले दिन धीरेंद्र शास्त्री ने न केवल धार्मिक उपदेश दिए। प्रयागराज में पालकी से स्नान पर अड़े शंकराचार्य अविमुक्तानंद सरस्वती और योगी सरकार के बीच चल रहे विवाद पर धीरेंद्र शास्त्री ने सलाह दी। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष हमारे अपने हैं, दोनों सनातनी हैं। बीच का रास्ता निकालें और मिल-बैठकर सुलह करें। सनातन का दुनिया के सामने मजाक न बनने दें। आजकल की पीढ़ी पर चुटकी लेते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने युवाओं को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की रील्स में कीमती समय बर्बाद नहीं करें। रील से निकलकर रियलिटी से जुड़ें। अपने परिवार और समाज को समय दें। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग की। इस कथा ने इतिहास रच दिया जब मंच पर वाल्मीकि समाज और 30 गरीब परिवारों ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री की आरती उतारी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि रामकथा पर सबका समान अधिकार है। कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद थे। सिराज/ईएमएस 24जनवरी26