क्षेत्रीय
24-Jan-2026
...


ग्वालियर (ईएमएस) | सशक्त व मजबूत लोकतंत्र के लिये एक-एक नोट की कीमत होती है। हम अपने वोट के अधिकार को समझ सके इसके लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर शपथ का आयोजन किया गया। हमें अपने अमूल्य मत का उपयोग इस देश के भविश्य के लिये अवश्य करना चाहिए जिसके लिए 25 जनवरी 2026 को 16 वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हम संकल्प लेंगे कि भारत की लोकतांत्रिक मजबूती के लिए हम युवा एकजुट होकर मतदान अवश्य करेंगे और दूसरे व्यक्तियों को भी मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य करेंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना माधव महाविद्यालय ग्वालियर के द्वारा शपथ का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. शिवकुमार शर्मा, जिला संगठक रा.से यो डॉ मनोज अवस्थी, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार पाण्डेय नोडल अधिकारी माधव महाविद्यालय एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता दीक्षित उपस्थित थे। शपथ प्राचार्य डॉ शिवकुमार शर्मा द्वारा सभी को दिलाई गई। प्राचार्य डॉ शिवकुमार शर्मा ने बताया कि युवाओं के द्वारा स्वतंत्र गणतंत्र में मतदान का महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि यह युवा निष्पक्ष भाव से मतदान करने के लिए उत्साहित रहते हैं। भारत युवाओं का देश है इन युवाओं के द्वारा भारत के गविष्य का निर्धारण किया जा सकता है। मतदान के लिए किसी भी प्रलोभन में नहीं आना चाहिये तभी हम सशक्त व समृद्धशाली राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। छात्रों द्वारा महाविद्यालय से हनुमान चौराहा, लक्ष्मीगंज, जनकगंज होते हुऐ वापिस महाविद्यालय तक एक रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ कौशलेन्द्र अवस्थी, डॉ. विजय पाण्डेय, डॉ विकास शुक्ला, डॉ योजना तिवारी, डॉ. प्रशांत साहू डॉ दीपक शिंदे, डॉ संजय गुप्ता, मुलायम सिंह जादौन, एन.एस. एस. स्वयंसेवक रितेश सेन, नकुल शर्मा, निलिख नामदेव, गरिमा झा. विक्की सेन, दीपक जाटव, मुस्कान नायरा, वंशिका सेन, आरजू बानो रूद्राक्ष कौशिक, अरुण कुशवाह, आयूष पाल संस्कार सोनी, आसू प्रजापति, शिवम गुर्जर हेमलता कुशवाह, हर्ष पाल, उज्जवल गुप्ता, दीपक जाटव आदि लोग उपस्थित थे।