राज्य
25-Jan-2026
...


- कानपुर में 25 हजार का इनामी लुटेरा घनराज मुठभेड़ में दबोचा गया - हरदोई में पशु तस्करों से मुठभेड़, चार गिरफ्तार कानपुर (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त रुख लगातार देखने को मिल रहा है। रविवार सुबह कानपुर में पुलिस और कुख्यात लुटेरे घनराज के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। घनराज महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी शामली का रहने वाला है और उस पर कानपुर, लखनऊ, आजमगढ़, कौशांबी, गोरखपुर समेत 12 से अधिक जिलों में लूट और झपटमारी के मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पास से लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस ने उसके फरार साथी की तलाश के लिए दो विशेष टीमें गठित की हैं। इसी तरह हरदोई जिले के सवायजपुर थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रविवार को चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो तस्कर—बुधपाल और देवेंद्र उर्फ हग्गू—पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनके दो साथी रतीपाल और रितिक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की भैंस, 1.30 लाख रुपये नकद, चोरी का पिकअप वाहन, चार तमंचे .315 बोर, जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए गए हैं। घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे दिन में पशुओं की रेकी करते थे और रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तार बदमाशों पर शाहजहांपुर, बदायूं और हरदोई के विभिन्न थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।