गरियाबंद(ईएमएस)। जिले के छुरा ब्लॉक के पंडरीपानी डिही गांव में देर रात एक तेंदुआ खुले कुएं में गिर गया। यह तेंदुआ गांव के एक बैगा परिवार के घर मुर्गियों का शिकार करने आया था। शिकार करने के बाद लौटते समय अंधेरे में वह कुएं को देख नहीं पाया और उसमें जा गिरा। घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। तेंदुआ फिलहाल कुएं की एक संकरी दीवार पर दुबका हुआ बैठा है। तस्वीरों में वह डरा और असहाय नजर आ रहा है तथा वहां से बाहर निकलने की कोशिश में लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि वे कुएं के आसपास ज्यादा भीड़ नहीं जुटने दे रहे हैं ताकि तेंदुआ और अधिक तनाव में न आए। जानकारों का मानना है कि गर्मियों में जंगलों में पानी के स्रोत सूखने और शिकार की कमी के कारण जंगली जानवर, विशेषकर शिकारी प्रजातियां, गांवों की ओर रुख कर रहे हैं। लगातार हो रही जंगलों की कटाई और मानवीय गतिविधियों से उनकी प्राकृतिक जीवनशैली प्रभावित हो रही है। घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पांडुका वन परिक्षेत्र से कोई रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। ग्रामीणों ने तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकालने और उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 मई 2025