क्षेत्रीय
08-May-2025


रायपुर(ईएमएस)। मेहनतकश परिवार से ताल्लुक रखने वाले नमन कुमार ने छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं परीक्षा में टॉप कर मिसाल कायम की है। नमन की मां हरवती यादव रेजा (मजदूरी) का कार्य करती हैं। बेटे की इस बड़ी उपलब्धि पर श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने नमन के पिता अर्जुन यादव से फोन पर बात कर उन्हें और पूरे परिवार को बधाई दी। मंत्री देवांगन ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पिछली बार चयनित विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किए गए थे। राज्य सरकार की इस पहल का उद्देश्य श्रमिक परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर और प्रोत्साहन देना है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 मई 2025