नई दिल्ली (ईएमएस)। दक्षिण पश्चिम जिले नारकोटिक्स दस्ता ने एक नाइजीरियाई ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नाइजीरियाई निवासी पीटर अनाकेपो (50) के रूप में हुई है। वह वेस्ट सागरपुर स्थित मोहन ब्लॉक में रह रहा था। उसके कब्जे से कुल 103.8 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 45 लाख रुपये आंकी गई है। जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पांच मई को वेस्ट सागरपुर स्थित मोहन ब्लॉक पर जाल बिछाकर छापा मारा। इस दौरान उसके घर के हॉल में एक भूरे रंग के सोफे के कुशन से वाइल्ड स्टोन लेबल वाला एक काले और लाल रंग का कार्डबोर्ड बॉक्स बरामद हुआ। जिसमें आरोपी ने ड्रग्स रखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत सागरपुर थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पीटर अनाकेपो लगभग सात साल पहले नेपाल के रास्ते भारत आया था और शुरू में अपने वीजा की समाप्ति के बाद भी मुंबई में रहा। वह मुंबई में कपड़ों के आयात-निर्यात व्यवसाय से जुड़ा था। 2019-2020 के आसपास वह दिल्ली आ गया और शहर भर में विभिन्न स्थानों पर रहकर ड्रग्स की तस्करी शुरू कर दी। इस दौरान उसने अन्य नाइजीरियाई नागरिकों से खेप प्राप्त की और उन्हें अत्यधिक कीमतों पर बेचा। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/08/ मई /2025