इन्दौर (ईएमएस) युवती द्वारा अपने दो साथियों के साथ युवक को बीच सड़क पर पीटने के वायरल विडियो के आधार पर कार्रवाई करते पुलिस ने युवती शालु और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई लसूड़िया थाना पुलिस ने की है। पुलिस के अनुसार अन्य गिरफ्तार आरोपियों के नाम बादल पिता हीरालाल बंसल निवासी अम्बेडकर नगर और विशाल पिता गब्बर बरेड मालवीय नगर है। शालु पीड़ित युवक की पूर्व प्रेमिका है। पुलिस ने पीड़ित युवक ऋषि मिश्रा उम्र पच्चीस साल निवासी पंचवटी कालोनी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। बता दें कि मंगलवार रात करीब 12 बजे ऋषि अपनी महिला मित्र के साथ रैपिडो से घर जा रहा था। रास्ते में उसे उसकी पुरानी प्रेमिका शीलु चौकसे मिली, जिसके साथ उसका ब्रेकअप हो चुका है। शीलु ने उसे रास्ते में रोका और बोली की तू घर होने का बोलकर किस लड़की के साथ घूम रहा है। और ऋषि के साथ उस युवती को देख शीलु भड़क गई और उसका कॉलर पकड़कर पीटने लगी। साथ ही उसके दोस्त बादल और विशाल ने भी ऋषि को पीटा और उसके पूरे कपड़े फाड़ दिए। आनन्द पुरोहित/ 23 मई 2025