इन्दौर (ईएमएस) प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत PMAY G-SHIELD (सस्टेनेबल हाउसिंग इंटीग्रेटिंग एफिशिएंट लिविंग एंड डिजास्टर-रेजिलिएंस) पहल के माध्यम से किफायती एवं आपदा-रोधी आवासों के विकास हेतु ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह इंटर्नशिप विशेष रूप से बी.प्लान, बी.आर्क, एम.प्लान, एम.आर्क तथा बी.टेक/बी.ई. (सिविल इंजीनियरिंग) के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है। जिला पंचायत इंदौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन के अनुसार इस इंटर्नशिप के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित आवासों की डिज़ाइन, निर्माण सामग्री और तकनीकी प्रक्रिया से संबंधित डॉक्यूमेंटेशन का कार्य सौंपा जाएगा। यह कार्य 01 जून 2025 से 31 जुलाई 2025 तक संपन्न किया जाएगा। इस इंटर्नशिप में चयनित विद्यार्थियों को प्रतिमाह 20 हजार रुपए (यात्रा व्यय सहित) का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। आनन्द पुरोहित/ 23 मई 2025