09-Jul-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। गौरीघाट थाना अतंर्गत कटारिया होम्स के पास गौरीघाट कटारिया होम्स के पास गौरीघाट में खड़ा ई रिक्शा अज्ञात चोर चोरी कर ले गया| गौरीघाट पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी कटारिया होम्स के पास गौरीघाट निवासी 50 वर्षीय हरीश कुमार कांजवानी के घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेड डब्ल्यू 6273 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया| बताया गया है कि हरीश कुमार कांजवानी ने अपना ई रिक्शा पिछले माह 2 लाख 10 हजार रुपए खरीदा था| पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 09 जुलाई 2025/ 05.00