नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम कर रहा है। छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। अगले पांच दिनों में हर दिन औसतन 300 विशेष ट्रेनें यानी कुल 1500 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हो। भारतीय रेलवे के मुताबिक 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक यानी 61 दिनों में 12,000 से ज्यादा विशेष ट्रेनें चलेंगी। अब तक 11,865 ट्रिप्स की घोषणा हो चुकी है, जिनमें 9,338 आरक्षित और 2,203 अनारक्षित ट्रिप्स शामिल हैं। यह संख्या पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है। पिछले साल 7,724 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। पिछले 21 दिनों में 4,493 ट्रिप्स यानी हर दिन औसतन 213 ट्रिप्स ने यात्रियों को दिवाली के लिए घर पहुंचने में मदद की। 19 अक्टूबर को उधना स्टेशन से 36,000 से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया, जो पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा है। रेलवे के मुताबिक पिछले पांच दिनों में उधना से ही 1.2 लाख लोग सफर कर चुके हैं। रेलवे ने भीड़ को देखते हुए विशेष होल्डिंग एरिया और अतिरिक्त टिकट काउंटर भी बनाए हैं। यात्री रेलवे की बेहतर व्यवस्था की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जबलपुर स्टेशन पर एक यात्री ने कहा कि प्लेटफॉर्म साफ-सुथरे हैं, सुरक्षा अच्छी है और स्टेशन का रखरखाव भी अच्छा है। सिराज/ईएमएस 23अक्टूबर25