-दो चुनावी सभाओं को किया संबोधित पटना,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के चुनाव प्रचार अभियान को मजबूती प्रदान करने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरजेडी का मतलब रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी है और उस दौर को मैने देखा है। बिहार में दो अलग-अलग जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नड्डा ने राजद पर खासे हमले किए। वैशाली के पातेपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे नड्डा ने आरजेडी का मतलब- रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी बताया। उन्होंने कहा कि जो लोग नौकरी के लिए जमीन ले लेते हैं, क्या वो आपको नौकरी देंगे? जो मां-बहनों की इज्जत नहीं कर सकते, क्या वो लोग आपको सुरक्षा देंगे। यहां पर जेपी नड्डा ने कहा, मेरा जन्म भी बिहार के पटना में हुआ, और मैंने अपने जीवन के शुरुआती 20 साल बिहार में ही गुजारे। इसलिए मुझे वो अंधकार का युग भी मालूम है और आज यह उजाले का युग भी देख रहा हूं। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए की बात करें तो इसका मतलब ही विकास, विकास, विकास और विकास है। हिदायत/ईएमएस 23अक्टूबर25