:: 33 प्रस्तावित सड़कों के काम में तेजी लाने के निर्देश; मार्किंग और अलाइनमेंट का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा :: इंदौर (ईएमएस)। नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने शहर के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मास्टर प्लान की सड़कों के संबंध में गुरूवार को सिटी बस ऑफिस स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में समीक्षा बैठक आयोजित की। आयुक्त यादव ने स्पष्ट किया कि शहर में मास्टर प्लान एवं अन्य प्रस्तावित सड़कों का निर्माण नगर निगम की टॉप मोस्ट प्रायोरिटी है। बैठक में आयुक्त ने मास्टर प्लान एवं अन्य 33 सड़कों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों को प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण किया जाए। जिन सड़कों पर मार्किंग की जानी है, वहां मार्किंग के साथ अलाइनमेंट (संरेखण) का कार्य भी तत्काल कराया जाए। आयुक्त ने निर्माणकर्ता एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे सभी औपचारिकताएं (फॉर्मेलिटीज) पूर्ण कर सड़क निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रारंभ करें। बैठक में अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अर्थ जैन, अभय राजनगांवकर, निर्माणकर्ता एजेंसियों के प्रतिनिधि, कंसल्टेंट और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। प्रकाश/24 अक्टूबर 2025