:: निगम आयुक्त का औचक निरीक्षण; मास्टर प्लान रोड, चौराहों और फुटपाथों को आकर्षक बनाने पर विशेष जोर :: इंदौर (ईएमएस)। शहर में स्वच्छता और निर्माणाधीन विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने गुरूवार सुबह विभिन्न क्षेत्रों का अचानक और कड़ा निरीक्षण किया। इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर आयुक्त ने तत्काल और कठोरतम कार्रवाई करते हुए संबंधित कर्मचारियों को सेवा से बाहर का रास्ता दिखा दिया। निरीक्षण के दौरान, झोन 10 स्थित स्कीम नंबर 134 डी लाइन के उद्यान की खराब स्थिति पर आयुक्त ने गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित उद्यान दरोगा एवं कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, स्कीम नंबर 134 क्षेत्र में निर्माणाधीन मकानों का निरीक्षण कर भवन अधिकारी एवं निरीक्षक को निर्माण कार्य स्वीकृत नक्शे के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त यादव ने स्टार चौराहा से दरगाह चौराहा, जम-जम चौराहा से खजराना गणेश मंदिर चौराहा रिंग रोड तक निर्माणाधीन मास्टर प्लान रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की गति और गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चौराहों को आकर्षक बनाया जाए और फुटपाथों पर बोलार्ड लगाए जाएं ताकि अतिक्रमण न हो सके। आयुक्त ने जंजीरा वाला चौराहा से न्यू पलासिया होते हुए अटल द्वार तक प्रस्तावित सड़क का निरीक्षण कर रोड मार्किंग शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान, साहिल ग्रुप की निर्माणाधीन बिल्डिंग में खुले में कचरा फेंकने की शिकायत पर आयुक्त ने बिल्डिंग मालिक पर तत्काल चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने खजराना गणेश मंदिर के पास स्थित क्राउन पैलेस मैरिज गार्डन की नपती कराकर संभावित अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अभय राजनगांवकर, सहायक यंत्री नरेश जायसवाल, पराग अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। प्रकाश/24 अक्टूबर 2025