:: वार्ड 74 में आज से दो दिन निगम का विशेष शिविर; व्यावसायिक उपयोग वाली संपत्तियों से बढ़ेगी कर वसूली :: इंदौर (ईएमएस)। नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने शहरवासियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए गुरूवार को सिटी बस ऑफिस के कॉन्फ्रेंस हॉल में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नए नल कनेक्शन के आवेदन प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई कर कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं। नागरिक समस्याओं के मौके पर समाधान के लिए आयुक्त यादव ने झोन क्रमांक 13 के वार्ड क्रमांक 74 में 24 और 25 अक्टूबर को निगम के राजस्व, भवन, जलप्रदाय एवं ड्रेनेज विभाग के समस्त अधिकारियों को संयुक्त रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस दौरान संपत्तिकर, जलकर, कचरा शुल्क, भवन अनुज्ञा, ड्रेनेज व जलप्रदाय संबंधी समस्याओं की मौके पर जांच कर निराकरण किया जाएगा। आयुक्त ने सभी झोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों की साप्ताहिक बैठकें लें और कार्यों की समीक्षा करें। उन्होंने विशेष रूप से शासन की योजनाओं और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करने को कहा। कार्यपालन यंत्री (नर्मदा) संजीव श्रीवास्तव को नल कनेक्शनों से संबंधित सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। राजस्व बढ़ाने के प्रयासों के तहत, आयुक्त ने सहायक राजस्व अधिकारी एवं बिल कलेक्टरों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में ऐसी संपत्तियों की पहचान करें, जहाँ आवासीय उपयोग के स्थान पर व्यावसायिक उपयोग हो रहा है, और उनसे व्यावसायिक दर के अनुसार कर वसूली सुनिश्चित की जाए। बैठक में अपर आयुक्त, झोनल अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी, भवन अधिकारी, जलप्रदाय एवं ड्रेनेज उपयंत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रकाश/23 अक्टूबर 2025