राज्य
05-Nov-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) एक सनसनीखेज अचानक हार्ट अटैक से मौत के मामले में अपने फिटनेस को लेकर काफी सजग तथा रोजाना जिम जाने वाले 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना के कुछ देर पहले ही वह जिम से आया था और उसने हाफ फ्राय अंडा खाया था। इसके कुछ देर पश्चात उसे बैचेनी के साथ घबराहट और एसिडिटी महसूस हुई जिसके चलते वह अपने छोटे भाई के साथ बाइक पर सवार होकर डॉक्टर के पास जाने लगा इस दौरान रास्ते में अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तत्काल भंडारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। और मृतक युवक रोजाना जिम जाने के साथ पान तथा अंडे की दुकान का संचालन करता था। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम संदीप पिता श्याम सोनगिरा, निवासी सुखलिया ग्राम है वह कल जिम से लौटने के बाद अपनी दुकान पहुंचा और वहां उसने हाफ फ्राय खाया। कुछ देर बाद जब वह घर लौटा, तो उसे वहां एसिडिटी और बेचैनी महसूस होने लगी। जिसके बाद छोटा भाई प्रदीप सोनगिरा उसे बाइक से डॉक्टर के पास ले जाने लगा। लेकिन रास्ते में ही संदीप बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तत्काल भंडारी अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आज मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 05 नवंबर 2025