राज्य
05-Nov-2025


अहमदाबाद (ईएमएस)| गुजरात सरकार राज्य में 9 नवंबर से समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू करेगी। मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीदी 9 नवंबर से प्रारंभ होगी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने आर्थिक सहायता के लिए किसानों के साथ खड़े रहने का संकल्प व्यक्त किया था। मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा बेमौसम बारिश की अनिश्चित विपत्ति के कारण राज्य के अनेक किसानों की खड़ी फसल को नुकसान हुआ है। ऐसे में सरकार किसानों का हौसला बनकर आर्थिक सहायता के लिए उनके साथ खड़ी रहने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने किसानों द्वारा उपजाई गई मूंगफली, सोयाबीन, मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत यह खरीदी 9 नवंबर से शुरू की जाएगी। प्राकृतिक आपदा की इस स्थिति में किसान परिवारों की आर्थिक सुख-समृद्धि की चिंता सरकार ने की है और अन्नदाता परिवारों को कोई कठिनाई न हो, इस संवेदना के साथ प्रशासन पूरी निष्ठा से कार्यरत है। सतीश/05 नवंबर