खेल
11-Nov-2025
...


अभी मैदान पर वापसी में लगेगा समय मुम्ब्बई (ईएमएस)। बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा है कि वह अब ठीक है और इलाज के बाद तेजी से उबर रहे हैं। इसी के साथ ही श्रेयस ने समुद्र तट की एक तस्वीर भी साझा की है। इसमें वह समुद्र तट पर धूप सेक रहे हैं। श्रेयस ने कठिन दौर में उनकी चिन्ता करने वाले प्रशंसकों के प्रति भी आभार जताया है। श्रेयस की इन तस्वीरों को देखकर प्रशंसकों को भी राहत मिली है। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में श्रेयस की पसलियों में गंभीर चोट लगी थी। श्रेयस ने सोशल मीडिया में अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह किसी समुद्र तट पर अपने एक दोस्त के साथ धूप सेंकते दिख रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, सूरज महान थेरपी कर रहा है। वापस आकर आभारी हूं। प्यार और फिक्र के लिए शुक्रिया। अय्यर की चोट बहुत ही घातक थी। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। बीसीसीआई के डॉक्टरों की टीम भी उनके पास अस्पताल में मौजूद रही। अय्यर के लिए प्रशंसकों की प्रार्थनाएं सफल रहीं और 1 नवंबर को उन्हें करीब एक सप्ताह बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। श्रेयस अय्यर चोट से तो उबर गये हैं पर खेल के मैदान में वापसी के लिए उन्हें अभी इंतजार करना पड़ेगा। गिरजा/ईएमएस 11 नवंबर 2025