खेल
16-Nov-2025
...


कोलकाता (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही क्रिकेट टेस्ट मैच में 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ ही दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ये दक्षिण अफ्रीका की भारतीय धरती पर भारतीय टीम के खिलाफ 15 साल में पहली जीत है। इस मैच में भारतीय टीम को दूसरी पारी में जीत के लिए 124 रनों का लक्ष्य मिला था जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 93 रनों पर ही आउट हो गयी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 159 रन पर बनाये। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाकर 30 रनों की बढ़त हासिल की। वहीं दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम 154 रनों पर ही आउट हो गयी। इसके बाद भारतीय टीम को 124 रनों का छोटा सा लक्ष्य मिला था और उसकी जीत तय नजर आ रही थी पर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिन ही पेवेलियन लौट गये जबकि केएल राहुल एक बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत 2 रन पर जबकि ध्रुव जुरेल ने 13 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। रविंद्र जडेजा ने 18 रन बनाये, वाशिंगटन सुंदर 31 रन पर आउट हुए। अक्षर पटेन ने अंत में 26 रन बनाये पर पर टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं रहे। वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हार्मर ने 4 जबकि यानसेन और केशव महाराज को 2-2 सफलता मिली। एडन मार्करम एक विकेट लेने में सफल रहे। वहीं इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने दूसरी पारी मे अर्धशतकीय पारी खेली। बावुमा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और नाबाद 55 रन की पारी खेली। कॉर्बिन बॉश ने भी 25 रन की पारी खेली। वहीं भारतीय टीम की ओर से दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए जबकि कुलदीप और सिराज ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं बुमराह और अक्षर को एक-एक सफलता मिली। पहली पारी में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए थे। वहीं पहली पारी में दक्षिण की ओर से हार्मर ने चार, जबकि मार्को यानसेन ने तीन विकेट लिए थे। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों को संभलने का अवसर नहीं दिया। इस हार के साथ ही भारत के नाम कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गए हैं जिसमें सबसे कम लक्ष्य को हासिल ना कर पाना शामिल हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका द्वारा सफलतापूर्वक बचाव किया गया ये सबसे छोटा लक्ष्य है। गिरजा/ईएमएस 16 नवंबर 2025