खेल
16-Nov-2025
...


कोच गंभीर ने की थी पिच की आलोचना कोलकाता (ईएमएस)। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के प्रमुख सौरव गांगुली ने पिच को लेकर हो रही आलोचओं को गलत बताया है। गांगुली ने क्यूरेटर सुजान मुखर्जी का बचाव करते हुए कहा कि पिच भारतीय टीम की मांग के अनुसार ही तैयार की गयी थी। ऐसे में टीम की हार के लिए पिच और क्यूरेटर को दोष देना ठीक नहीं है। कोलकाता की पिच पर भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट तीसरे ही दिन समाप्त हो गया था। -इसी कारण कई दिग्गजों ने पिच पर सवाल उठाये हैं। इसको लेकर दिग्गज स्पिनर हरभजन ने कहा कि यहां तो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के लिए भी खेलना कठिन है। गांगुली ने कहा: पिच भारतीय टीम की मांग पर बनाई गई है। जब आप चार दिनों तक पिच को पानी नहीं देते, तो यही होता है। क्यूरेटर की इसमें गलती कहीं से नहीं है। वहीं इससे पहले क्यूरेटर ने भी कहा था कि टीम प्रबंधन की ओर से ‘रैंक टर्नर’ जैसी कोई विेशेष मांग नहीं की गयी थी। इस पिच पर दोनो ही टीमों 200 रनों तक भी नहीं पहुंच पायीं1 पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 159 जबकि भारतीय टीम ने 189 रन बनाये दूसरी पारी में भी अफ्रीकी टीम 154 रनों पर ही आउट हो गयी। इसके बाद 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 93 रन ही बना पायी। तीन दिन में ही दोनो ही टीमों की कुल मिलाकर चार पारियां सिमट गयीं। वहीं इससे पहले भारतीय टीम और कोच गौतम गंभीर ने पिच की आलोचना करते हुए कहा था कि ये गेंदबाजी के लिए अनुकूल थी और इसमें बल्लेबाजों के लिए कुछ नहीं था। गिरजा/ईएमएस 16 नवंबर 2025