खेल
16-Nov-2025
...


कोलकाता (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही टेस्ट में मिली हार पर निराशा जताते हुए कहा है कि पिच को हम दोष नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल वैसी ही पिच थी जैसी उन्हें चाहिए थी। इस मैच में भारतीय टीम जीत के लिए मिले 124 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाये और 93 रनों पर ही सिमट गयी। गंभीर ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि इस पिच पर रन नहीं बनाये जा सकते थे। यह वैसी ही थी जैसी हमने मांगी थी और हमें यही मिला। उन्होंने क्यूरेटर सुजन मुखर्जी के काम को भी ठीक बताया। साथ ही कहा कि यह एक ऐसा विकेट है जिसपर मानसिक मजबूती की परीक्ष होती है। इसपर रक्षात्मक अंदाज से खेलने वाले रन बनाने में सफल रहे हैं। गंभीर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने 55 और वाशिंगटन सुंदर ने इस पिच पर 31 रन बनकार दिखाया कि रन बनाये जा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह बिल्कुल वैसी ही पिच है जैसी हमें चाहिए थी। इसमें कोई भी कमी नहीं थी। अक्षर, तेम्बा, वाशिंगटन ने रन बनाए। टर्निंग विकेट होने के बाद भी इसपर तेज गेंदबाजों को काफी विकेट मिले है। गंभीर ने यह भी कहा कि टॉस के प्रभाव को कम करने के लिए हमने इस प्रकार की पिच तैयार करवायी थी। उन्होंने कहा, ‘हम पहले दिन से ही स्पिनरों के लिए सहायत पिच की मांग करते हैं जिससे टॉस महत्वपूर्ण नहीं हो जाए। अगर हम टेस्ट जीत जाते, तो पिच के बारे में इतने बातें ही नहीं होतीं। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी हालात में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ईएमएस 16नवंबर 2025