क्षेत्रीय
14-Nov-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। बाल दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, भोपाल द्वारा गांधी आश्रम छात्रावास में स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर मंत उपस्थित बालक-बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें हाइजीन किट और प्रोटीन पाउडर वितरित किए गए। एसजी टीम द्वारा नेत्र परीक्षण (Eye Check-up) तथा रेडक्रॉस टीम द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण (General Check-up) किया गया। कुल 67 छात्र-छात्राओं की आंखों एवं दांतों की जांच संपन्न हुई। कार्यक्रम में सेवा भारती भोपाल महानगर के अध्यक्ष शिवमंगल सिंह, विभाग समन्वयक करण कौशिक, डॉ. दिनेश शर्मा, आश्रम के सचिव मनोज सोनी, डॉ. राम अवतार यादव, डॉ. सत्येंद्र सिंह बघेल (रेडक्रॉस सोसाइटी) तथा सेवा भारती के पूर्णकालिक कार्यकर्ता दिनेश पवार उपस्थित रहे। रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव रामेंद्र सिंह ने बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा, “रेडक्रॉस का उद्देश्य है कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति निरोग और स्वस्थ रहे। सोसाइटी हमेशा मानवीय सेवा के कार्यों के लिए तत्पर रहती है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।” बाल दिवस के अवसर पर आयोजित आशा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा हाइजीन किट और ऑक्सीमीटर वितरित किए गए। रेडक्रॉस सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी रामेंद्र सिंह ने बताया कि “आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य व्यवस्था की पहली कड़ी हैं। इसलिए उनका सक्षम होना अत्यंत आवश्यक है। ऑक्सीमीटर वितरण का उद्देश्य है कि स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और आशाएं अपने क्षेत्र में और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें।” उन्होंने सभी आशा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि रेडक्रॉस भविष्य में भी उनके लिए ऐसे उपयोगी प्रशिक्षण एवं सहयोग कार्यक्रम जारी रखेगा।