क्षेत्रीय
16-Nov-2025
...


अशोकनगर (ईएमएस)। रविवार दोपहर फीलबुड़ कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ललोई टांका गांव के रहने वाले मोती सिंह यादव पुत्र लाखन सिंह यादव के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार युवक सुबह घर से मथुरा जाने की बात कहकर निकला था। वह मथुरा में एक होटल में काम करता था। हादसा इतना गंभीर था कि उसका सिर और पैर शरीर से अलग हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा। युवक के पास मिले आधार कार्ड से पहचान की पुष्टि हुई, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजन अस्पताल पहुंचे और शाम तक पोस्टमार्टम कर शव उन्हें सौंप दिया गया। फिलहाल युवक की मौत दुर्घटना है या कुछ और, यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।