उल्हासनगर, (ईएमएस)। एक महिला कर्मचारी द्वारा अपने दुकान मालिक के साथ हजारों रूपये का विश्वासघात करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैंप दो, झुलेलाल मंदिर के पास, ओटी सेक्शन रोड परिसर में रहने वाले मनीष सुरेश सेवलानी (३७) ने अपने दुकान में मार्केटिंग और डिलेवरी का काम करने वाली मुंब्रा निवासी आशिया मंसूर सय्यद के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत उल्हासनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका कैंप दो, शिरू चौक परिसर में कलर्स एन्टरप्राजेज नाम की दुकान है जिसमें आशिया मार्केटिंग और डिलेवरी का काम करती थी। उसने मई २०२३ से अगस्त २०२३ के दरम्यान २ लाख ६२ हजार २२ रूपये का माल अलग-अलग ग्राहकों को देने के लिए ले गई और ग्राहकों से प्राप्त रकम अपने बैंक खाते में जमा करवा ली। जब उन्होंने उससे इस बारे में पूछा तब उसने १ लाख ४४ हजार रुपया देने की बात कही जिसमें ५५ हजार रुपया उसने दिया और बांकी ८९ हजार रुपया देने से मना कर दी। आगे की जाँच सहायक पुलिस निरीक्षक संजय बिडगर कर रहे हैं।